- Advertisement -
निर्वासित तिब्बतियन इस बार 14वें दलाई लामा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने जा रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है। दलाई लामा के अनुयायी 6 जुलाई को हर साल उनके जन्मदिन को अपने अपने देशों और क्षेत्रों में आवतरण दिवस के तौर पर सेलिब्रेट करते हैं जो कि बीते दो सालों में खुलकर सेलिब्रेट नहीं किया जा सका है। जिसकी पीछे वैश्विक महामारी कोविड कारण रहा है। अबकी मर्तबा दलाईलामा के जन्मदिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला किया है। विभिन्न संस्कृतियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग झलकियां देखने को मिलेंगीए जिसमें न केवल तिब्बतियन कला संस्कृति बल्कि लद्दाखीए नेपाली और ख़ास तौर पर अप्पर धर्मशाला की गद्दियन संस्कृति को विशेष तौर पर तबज्जो दी जायेगीए यहां पहाड़ी संस्कृति के नाम पर गद्दी कला मंच की ओर से गद्दी नृत्य भी पेश किये जाएंगे।
- Advertisement -