-
Advertisement
बंगाणा पुलिस ने पकड़ा था चोरी का आरोपी, सुबह बाथरूम की खिड़की तोड़ हुआ फरार
जिला ऊना व हमीरपुर में चोरी के आरोप में बंगाणा पुलिस (Bangana Police) द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। आरोपी युवक थाना के बाथरूम की खिडक़ी तोडक़र फरार हुआ है, जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस चोरी के आरोपी द्वारा कई जगहों धमांदरी, कठोह और बल्ह में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
आरोपी अमृतसर का निवासी
जानकारी के अनुसार, बीते रविवार के दिन चोरी के आरोपी को अघलोर गांव के लोगों ने शक के आधार पर पकड़कर पुलिस (Police) के हवाले किया था। आरोपी की पहचान संदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी अमृतसर (Amritsar) पंजाब के तौर पर हुई है। आपको बता दें कि इस आरोपी ने बीते दिनों से धमांदरी, कठोह तथा बल्ह सहित अन्य स्थानों पर घरों तथा मंदिर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस को नहीं मिली सफलता
पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह खोज कर रही थी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। यहीं नहीं कुछ गांव के लोग तो रात के समय खुद पहरा दे रहे थे। बीते गुरुवार 28 सितंबर को बल्ह में अज्ञात चोरों (Thiefs) ने घर से 3.80 लाख के गहने तथा 20,000 नकदी चुरा ली। इसपर रविंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने बंगाणा पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
आरोपी जल्द होगा काबू
इस बीच कठोह में चोरी की वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल तथा बल्ह में चोरी को अंजाम देने वाले युवक के कपड़ों के आधार पर रविवार सुबह बंगाणा क्षेत्र के ग्रामीणों (villagers) ने उसे रोका। ग्रामीणों द्वारा युवक की तलाशी लेने पर उसके पास भारी मात्रा में गहने तथा अन्य सामान बरामद हुआ। एक वीडियो (Video) में आरोपी ने खुद कबूल भी किया है कि वह क्षेत्र में चार पांच स्थानों पर चोरी कर चुका है। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि फरार हुए चोर को काबू करने के लिए जगह-जगह नाके लगाए हैं, जिसे जल्द काबू कर लिया जाएगा।