- Advertisement -
सोलन। जिला में पटवारी मोहाल तथा पटवारी बंदोबस्त पद के लिए लिखित परीक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियों पूरी कर ली हैं। 17 नवंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने 77 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें करीब 19735 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। यह जानकारी डीसी सोलन केसी चमन ने आज इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को साढ़े दस बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है। वहीं, डीसी ने सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र साथ लाएं। पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होगा।
केसी चमन ने बताया कि परीक्षा की जानकारी के लिए डीसी कार्यालय सोलन में हेल्पलाइन दूरभाष नंबर से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस हेल्पलाइन पर 14, 15 व 16 नवंबर को प्रातः 10 से सांय 5.00 बजे तक तथा 17 नवंबर को प्रातः 10 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन का दूरभाष नंबर 01792-224033 है। केसी चमन ने कहा कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एवं परीक्षा केंद्र की जानकारी 11 नवंबर को उपायुक्त सोलन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी प्रोमिला धीमान सिंघल ने परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
- Advertisement -