- Advertisement -
रामपुर बुशहर। प्रदेश के सेब बागवानों को बाहरी राज्यों से आए आढ़ती लूट रहे हैं। जिसको लेकर शिमला, कुल्लू व किन्नौर क्षेत्र के बागवान परेशान हैं। मंगलवार को रामपुर के बागवानों ने बताया कि शिमला जिला के नारकंडा में बेचे सेबों का पैसा उन्हें अभी तक नहीं मिला है। आढ़तियों द्वारा बागवानों को चेक तो दिए जा रहे हैं, लेकिन वे बाउंस हो जाते हैं। ननखड़ी के बागवान ठाकुर दास, खुनी पनोली के बागवान प्रभूदयाल, खुनी ननखड़ी के बागवान रमेश शर्मा जैसे कई अन्य बागवानों ने बताया कि उनके लाखों रुपए आढ़तियों के पास फंसे हुए हैं आढ़तियों ने उन्हें जो चैक दिए थे वे सब बाउंस हो गए हैं। वहीं रामपुर के रूणपु गांव के कई बागवानों ने संगरोली कंपनी को वर्ष 2018 में 13 लाख रुपए के सेब बेचे थे, जिसके चेक भी बाउंस हो गए।
वहीं किसान सभा ननखड़ी इकाई के अध्यक्ष का कहना है कि अभी तक लगभग 125 बागवानों ने 10 से 15 दिनों में उनके पास अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है। जिनका पैसा आढ़तियों के पास फंसा हुआ है। किसान सभा के कार्यकर्ता प्रेम का कहना है कि हाल ही में एसआईटी द्वारा जिन आढ़तियों को पकड़ा है। उन्हें तब तक नहीं छोड़ा जाए जब तक अन्य आढ़तियों को भी नहीं पकड़ा जाए। बागवानों का कहना है कि वे सरकार व एसआईटी से मांग करते हैं कि अन्य आढ़तियों को भी तुरंत पकड़ा जाए। उनका यह भी कहना है कि यदि 10 दिसंबर से पहले सभी बागवानों की पेमेंट नहीं की जाएगी, तो 10 दिसंबर को नारकंडा में बागवानों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा।
- Advertisement -