Home » हिमाचल » मंडी जिला में ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ कार्यक्रम का आगाज
मंडी जिला में ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ कार्यक्रम का आगाज
Update: Monday, October 8, 2018 @ 10:16 AM
मंडी। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ कार्यक्रम को अब मंडी जिला में भी अधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया गया है। देश भर में जब यह योजना शुरू हुई तो प्रदेश के चार जिलों को इसमें शामिल किया गया था। लेकिन, मंडी जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर ‘मेरी लाडली’ अभियान को शुरू किया था। इसमें केंद्र सरकार का कोई योगदान नहीं था और प्रशासन ने इसे अपने स्तर पर शुरू करके नई बुलंदियों पर पहुंचाया।
यह कार्यक्रम खूब सराहा गया और देश भर में इसकी चर्चा हुई। इसके बाद केंद्र सरकार ने मंडी जिला को भी इसमें शामिल करने का निर्णय लिया था। आज सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारिक रूप से जिला में इसकी कार्यक्रम की शुरूआत की।
सीएम ने बेटियों के अभिभावकों को उपहार देकर किया सम्मानित

सीएम जयराम ठाकुर ने इस मौके पर बेटियों के अभिभावकों को उपहार देकर सम्मानित किया और उन बेटियों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप किया था। वहीं, उन स्कूलों को भी सम्मान मिला जिन्होंने बेटियों के दाखिले के लिए खासा उत्साह दिखाया था।
जयराम ठाकुर ने कहा बेटियों का मान-सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अपने माता-पिता सहित प्रदेश का गौरव भी बढ़ा रही हैं। समारोह के अंत में जयराम ठाकुर ने सभी को बेटियों को पढ़ाने और उन्हें बचाने की शपथ भी दिलाई। पंडाल में मौजूद हर शख्स ने खड़े होकर यह शपथ ग्रहण की।