-
Advertisement
‘सालार’ का धमाल जारी, लोगों में भारी क्रेज; महज चार दिनों में करोड़ों का बिजनेस
नेशनल डेस्क। साउथ एक्टर प्रभास (Actor Prabhas) की फिल्म ‘सालार’ ने लोगों को दीवाना बना लिया है। हर दूसरा व्यक्ति ‘सालार’ को देखकर उसकी तारीफ कर रहा है। फिल्म का लोगों में बहुत क्रेज देखा जा रहा है। यही कारण है कि ‘सालार’ (Salaar) महज 4 दिनों में ही करोड़ों का बिजनेस कर चुकी है। ‘सालार’ को क्रिसमस का फायदा भी खूब मिला। आइए जानते हैं कि ‘सालार’ ने चौथे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
‘सालार’ ने 22 दिसंबर को 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। रिलीज के पहले दिन ही ‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ कमाकर धमाल मचाने की शुरूआत की। पहले दिन ही प्रभास के फैंस मूवी को रिकॉर्ड-ब्रेकिंग और ब्लॉकबस्टर घोषित कर चुके थे। जब से ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है तब से ही फिल्म आए दिन अच्छी कमाई कर रही है। अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
Box Office Ka Baadshah #Prabhas
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे। #YehSaalSalaarKa pic.twitter.com/wmd2EjBnoY
— Prabhas FC (@PrabhasRaju) December 25, 2023
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सालार’ ने रिलीज के चौथे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 42.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘सालार’ ने रिलीज के चार दिनों में 251.60 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, देश ही नहीं पूरी दुनिया में ‘सालार’ का डंका बजा हुआ है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर महज तीन दिनों में ही ‘सालार’ 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है और अभी भी मजबूत बनी हुई है।