- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक 28 वर्षीय युवक का शव (Dead Body) मिला है। यह युवक पांच दिन पहले अपने दोस्तों के साथ पीरनिगाह गया हुआ था। अपने दोस्तों को वापस भेज यह युवक वहीं पर रूक गया था। युवक का शव सदर थाना ऊना (Una) के तहत बसोली में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान संदीप राम 28 पुत्र गुरमेल निवासी नकौदर, पंजाब (Punjab) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि था।
जानकारी के मुताबिक युवक पांच दिन पहले अपने दोस्तों के साथ नकौदर से पीरनिगाह मंदिर आया था जहां पर दोस्तों को पीरनिगाह में रहने की बात कहते हुए वापस भेज दिया। जबकि खुद पीरनिगाह मंदिर में रूक गया। युवक पिछले पांच दिन से पीरनिगाह मंदिर में था और सोमवार देर शाम युवक का शव बसोली.चताड़ा रोड़ पर ढांक के नीचे गिरा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ऊना गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
- Advertisement -