-
Advertisement
लापता टैक्सी चालक के अपहरण के आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, चालक का सुराग नहीं
Missing Taxi Driver: शिमला हिमाचल के लापता टैक्सी चालक (Taxi Driver) के अपहरण के मामले में पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी सैलानियों (Accused Tourist) को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को हिमाचल (Himachal) लाया जा रहा है। उधर लापता चालक के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जबकि पहले यह सूचना मिली थी कि लापता चालक का शव कीरत पुरसे बरामद हुआ है। लेकिन उसके बारे में अभी कोई पुख्ता सूचना नहीं मिल पाई है।
बरमाणा से गायब हुआ था चालक
बता दें, यह टैक्सी चालक दो सैलानियों को लेकर मनाली (Manali) गया था, लेकिन वापस शिमला (Shimla) नहीं लौटा। डीएसपी (DSP) मदन धीमान ने बताया कि आरोपियों को पकड़कर बिलासपुर (Bilaspur) लाया जा रहा है। गौर हो, टूअर एंड ट्रैवल (Tour and Travel) का काम करने वाला टैक्सी चालक शुक्रवार को मनाली से बिलासपुर आते समय बीच रास्ते में लापता (Misisng) हो गया था। शक होने पर बेटे ने शिकायत पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि 25 जून को उसके पिता ने उसे फोन पर बताया कि वह बरमाणा में वापस आ गया है, लेकिन शिमला नहीं पहुंचा है। वहीं, बरमाणा (Barmana) में ही चालक की आखिरी लोकेशन आ रही थी इसके अलावा, फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। ऐसे में इन सैलानियों पर ही अपहरण का अंदेशा जताया गया।
टैक्सी चलाकर पंजाब पहुंचे थे सैलानी
पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए बरमाणा से आगे पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जहां, एक सैलानी टैक्सी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है वहीं, दूसरा सैलानी साथ वाली सीट पर बैठा हुआ है जबकि, एक आदमी पीछे लेटा हुआ दिख रहा था। वहीं, इस टैक्सी को भी पंजाब में देखा गया था। ऐसे में पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए पंजाब पहुंची और आरोपियों तक पकड़ बनाई।
-संजू
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel