- Advertisement -
मंडी। पत्नी का गला काटकर उसे मौत के घाट उतारने के बाद ब्यास नदी में छलांग लगाने वाले होशियार सिंह का शव बरामद हो गया है।शव घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर कांढापतन के पास मिला है। पुलिस ने ब्यास नदी के किनारे आने वाले सभी संबंधित थानों को इसकी सूचना दे दी थी। रविवार सुबह करीब 9 बजे धर्मपुर थाना पुलिस को कांढापतन के पास शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और द्रंग थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। द्रंग थाना प्रभारी होशियार सिंह के परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों ने शव की शिनाख्त की। होशियार सिंह ने छलांग लगाने से पहले टी शर्ट और निक्कर पहन रखा था।
होशियार सिंह का मोबाइल भी बरामद नहीं हुआ है और न ही ऐसा कोई सुसाइड नोट मिला है, जिससे इस बात का पता चल सके कि पत्नी को मारने के बाद खुद आत्महत्या क्यों की।6 सितंबर को होशियार सिंह ने बेरहमी से दराटी से अपनी पत्नी का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद खुद ब्यास नदी में छलांग लगा दी थी। पति-पत्नी में कभी कोई कहासुनी नहीं हुई तो ऐसे में अब यह एक पहेली बन गई है कि आखिर होशियार सिंह ने अपनी पत्नी रीना को इतनी बेरहम मौत क्यों दी और खुदकुशी क्यों की। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों ने शव की शिनाख्त कर दी है। जोनल हॉस्पिटल मंडी में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
- Advertisement -