- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर देवर ने अपनी ही भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला (Attack) कर उसे लहूलुहान कर दिया। देवर ने भाभी के सिर पर वार किए थे। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। मामला ऊना जिला के सदर थाना ऊना के तहत फत्तेवाल में हुआ है। बताया जा रहा है कि लहूलुहान भाभी का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una Hospital) में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने बहन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम के समय रेणु वाला निवासी फत्तेवाल अपनी ननद रजनी वाला के साथ खेतों में काम कर रही थी। इसी दौरान रेणु वाला का देवर मनमोहन हाथ में कुल्हाड़ी लेकर खेत में आ पहुंचा और भाभी से गाली गलौच करने लगा। इतना ही नहीं मनमोहन ने भाभी का रास्ता रोकर कुल्हाड़ी से हमला (Attack) कर दिया। हमले में रेणु वाला लहूलुहान हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। इसी दौरान घायल रेणु वाला को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार जारी है। मामले को लेकर रजनी वाला ने अपने भाई के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने शिकायत (Complaint) के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -