-
Advertisement
बजट सत्र के लिए तैयार
शिमला। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 26 फ़रवरी से शुरू हो रहा है। सत्र शुरु होने से एक दिन पहले यानी 25 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। 20 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में 17 बैठकें रखी गई है। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jai Ram Thakur) 6 मार्च को अपने कार्यकाल के चौथा बजट पेश करेंगे। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद 7 सदस्यों के निधन पर शोकोदगार होगा। कोरोना के बीच हो रहे इस बजट सत्र में सभी नियमों का ध्यान रखा जाएगा।
बजट सत्र की तैयारियों पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार( ने बताया कि कोरोना के बीच ये बजट सत्र भी शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए कोरोना के प्रोटोकॉल के नियमों का पालन किया जाएगा। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही सभी सदस्य ,प्रेस व अन्य स्टॉफ विधानसभा परिसर में आ सकेंगे।