-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2025/02/cabinet-2.jpg)
Himachal Cabinet Decisions: 10 मार्च से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, सीएम सुक्खू 17 को पेश करेंगे बजट
Himachal Cabinet Decisions: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में आज महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं। आज की मीटिंग में विदेश दौरे पर गए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के अलावा दूसरे सभी मंत्री मौजूद है।
बजट सत्र में 15 बैठके होंगी
हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र (budget session of Himachal Vidhansabha) 10 मार्च से शुरू होगा और 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 15 बैठके होंगी। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 मार्च को हिमाचल प्रदेश का बजट पेश करेंगे ।
कैबिनेट ने हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनने पर सांसद रजनी पाटिल को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी हिमाचल में और मज़बूत होगी।
कैबिनेट ने पुलिस चौकी संजौली को थाने का दर्जा देते हुए 20 पदों की स्वीकृति दी है। इसके अलावा 13 तहसीलदार के पदों को भरने की कैबिनेट ने दी मंजूरी है।
कैबिनेट ने प्रदेश 135 थानों को जनसंख्या, क्षेत्र, अधिक अपराध,यातायात, अंतरराज्यीय सीमाओं और पर्यटकों की आमद के आधार पर छ श्रेणियों में बांटने का भी निर्णय लिया है जिसमें कैटागिरी के हिसाब से अब जवानों की तैनाती की जाएगी।