-
Advertisement

धार्मिक यात्रा पर निकली Bus हादसे का शिकार, 40 यात्री थे सवार
Last Updated on January 5, 2020 by
हल्द्वानी। विशाखापट्नम से 60 किमी पहले हाईवे पर उत्तराखंड के 40 यात्रियों को लेकर दक्षिण भारत (South india) की धार्मिक यात्रा पर रवाना हुई एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसा रविवार सुबह सात बजे के करीब पेश आया। हादसे (Accident) की वजह सामने से आ रही एक लोकल बस से टक्कर बताई जा रही है। टक्कर के तुरंत बाद बस में भीषण आग लग गई। शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। गनीमत है कि सभी यात्री इस भयानक हादसे में सुरक्षित हैं। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम का ऐलान- एमफिल, पीएचडी करने वालों की वेतन वृद्धि बहाल करने पर होगा विचार
हादसे में ड्राइवर सोनू को अधिक चोट आई हैं। फिलहाल स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। यात्रा में शामिल सभी तीर्थयात्रियों के सामान और कैश जलकर राख हो गए हैं। तीर्थयात्रा पूरे एक माह की थी ऐसे में लोगों के पास कैश और सामान भी अधिक था। हादसे के दौरान तो तीर्थयात्रियों को सुरिक्षित बस से निकाल लिया गया, लेकिन सामान और बैग में रखे कैश नहीं निकाले जा सके। यात्रा में शामिल अधिकांश यात्री उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले से हैं। 26 दिसंबर से उत्तर प्रदेश वाया बिहार से होते हुए उड़ीसा के रास्ते आंध्र प्रदेश में तीर्थयात्रियों की बस पहुंची थी। प्राथमिक उपचार के बाद तीर्थयात्रियों को लौटाने का प्रबंध स्थानीय प्रशासन कर रहा है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें…