- Advertisement -
फिरोजपुर। हाल ही में केंद्र सराकर द्वारा तीन तलाक संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास करा दिया गया। जिसके बाद से देश भर में कई जगहों से तीन तलाक के मामले सामने आने लगे हैं। अब हरियाणा (Haryana) से सामने आए ताजा मामले में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोपी ने अपनी सास को फोन कर कहा है कि वे उसकी बेटी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता है। आरोपी ने तीन बार तलाक बोलकर कहा कि वे अपनी बेटी को अपने पास रखे। पुलिस (Police) ने पीड़ित पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने फोन कर उसकी मां से कहा- ‘मैं तेरी लड़की को तलाक देता हूं।’ पुलिस ने पति को तीन तलाक का आरोपी मानते हुए ‘द मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट एंड मैरिज एक्ट 2019’ के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। तभी से लेकर उसे उसका पति और परिवार के लोग दहेज़ (Dowry) के लिए परेशान करते हैं। इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके होकर उसके पति ने तलाक दे दिया।
- Advertisement -