- Advertisement -
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली में हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले में तीन लोगों ने याचिका दायर की है जिसमें बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) के आग्रह पर शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में हुए प्रदर्शन पर दायर याचिका व दिल्ली हिंसा पर सुनवाई की बात कही गई है। बता दें, अब इस मामले में सुनवाई बुधवार यानी 26 फरवरी को होगी।
बता दें , सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) में पूर्व चीफ इंफॉर्मेशन कमिश्नर वाजाहत हबीबुल्लाह, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और बहादुर अब्बास नकवी ने दिल्ली हिंसा पर दायर हुई याचिकाओं पर सुनवाई करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की गई है। याचिका में कहा गया है कि कपिल मिश्रा ने लोगों को भड़काया और दंगा फैलाया। इसलिए 23 और 24 फरवरी को जितने भी हमले हुए हैं, उन पर पुलिस FIR दर्ज कर कार्रवाई करे। य याचिका में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को सुरक्षा देने की बात कही है।
- Advertisement -