- Advertisement -
दिल्ली। अम्मा की मौत के बाद एआईएडीएमके में सत्ता के लिए उपजा संघर्ष गहराता जा रहा है। सत्ता की होड में सोमवार को पार्टी की जनरल सेक्रटरी शशिकला ने कहा कि वह कार्यकारी सीएम ओण्पन्नीरसेल्वम या किसी और से नहीं डरती हैं जिन्होंने पार्टी को तोड़ने के लिए षडयंत्र रचा है। शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को धोखेबाज करार दिया और कहा, उनका असली रंग अब सामने आ गया है।
शशिकला ने दिवंगत ब्ड जयललिता अम्मा के आवास पोएस गार्डन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, हमने ऐसे 1000 पन्नीरसेल्वम देखें हैं। पिछले 30 सालों में मैंने और जयललिता ने बहुत कुछ देखा है। मैं किसी से नहीं डरती।
जयललिता की करीबी सहयोगी रहीं शशिकला ने पन्नीरसेल्वम पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अम्मा का निधन हुआ, तब मुझे पता चला कि पार्टी को तोड़ने की साजिश चल रही है। शशिकला ने कहा कि अम्मा के निधन के बाद पन्नीरसेल्वम ने ही उन्हें सत्ता संभालने को कहा था। उन्होंने कहा, जब मैंने इनकार कर दिया, तो उन्हें जिम्मेदारी दी गई।
- Advertisement -