- Advertisement -
मंडी। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि सीएम वीरभद्र सिंह अपनी जनसभा में इलाके के स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा न करें, लेकिन शनिवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जड़ोल में स्थानीय विधायक एवं सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कुछ स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग रखी तो सीएम ने इस पर पहले जांच पड़ताल करवाने की बात कह दी। सीएम ने कहा कि वह पहले इस बात का पता लगाएंगे कि स्कूल अपग्रेड होने के काबिल हैं भी या नहीं।
कहीं ऐसा न हो जाए कि स्कूलों में विद्यार्थियों से ज्यादा अध्यापकों की संख्या हो जाए। बता दें कि बीते दिनों ही राज्य सरकार को बच्चों की कमी के कारण सैकड़ों की संख्या में सरकारी स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी करना पड़ा था, ऐसे में अब सीएम वीरभद्र सिंह नए स्कूल खोलने और अपग्रेड करने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने सीपीएस द्वारा अन्य संस्थानों को खोलने और अपग्रेड करने की मांग को तुरंत प्रभाव से पूरा कर दिया। साथ ही सीएम वीरभद्र सिंह ने डैहर में नया डिग्री कालेज खोलने की घोषणा भी की। वहीं सीएम वीरभद्र सिंह एक बार फिर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर बरस पड़े। सीएम ने जड़ोल स्कूल के नवनिर्मित भवन के निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह स्कूल कम और कैदखाना ज्यादा लग रहा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले भवन सुरक्षित, सुविधाजनक और सुंदर होने चाहिए। सीएम वीरभद्र सिंह बारिश के मौसम को लेकर कुछ मजाकिया अंदाज में दिखे। पहले सीएम ने उपस्थित सभी भाईयों से अपनी स्वेटरों को खोलकर बारिश का मजा लेने को कहा और बाद में गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने पुरुषों से चुटीले अंदाज में कहा कि सर्दी के इस मौसम में कुछ गर्म न खा-पी लेना।
- Advertisement -