- Advertisement -
कांगड़ा। बेरोजगारी भत्ते पर वीरभद्र सरकार में अलग सुर रखने वाले परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि जन शिकायत आयुक्त की शीघ्र नियुक्ति के लिए सीएम वीरभद्र सिंह से मामला उठाया जाएगा, ताकि गरीबों की शिकायतों का समयबद्ध निपटारा हो सके और किसी प्रकार के विलंब के लिए संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा सके।
इसके साथ ही बाली ने बताया कि उन्होंने कहा कि फरवरी माह से कम्प्यूटराईजड राशन कार्ड मिलने लगेंगे। बाली ने कहा कि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कालाबाजारी पर अंकुश लगाने और राशन कार्ड धारकों को पूर्ण लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा ई-पीडीएस प्रणाली लागू की जा रही है। बाली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में एक नई छात्रवृति योजना राजीव गांधी तकनीकी छात्रवृति योजना आरंभ की जा रही है। इसके तहत प्रदेश के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में अव्वल रहने वाले आईआरडीपी के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से छात्रवृतियां प्रदान की जाएंगी। बाली ने बताया कि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एचआरटीसी के बेड़े में डेढ़ दर्जन नई वॉल्वो बसें लाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस खेप की बसें मनाली से अमृतसर, नूरपुर से चंडीगढ़ और जाहू से दिल्ली वाया दियोटसिद्ध के चलाई जाएंगी।
- Advertisement -