-
Advertisement
Solan: दाढ़ी-मूंछ रखने पर कंपनी ने निकाले 80 कर्मी, धरने पर बैठे तो रखी ये शर्त
सोलन के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में दाढ़ी-मूंछ (Beard and Moustache) रखने पर एक कंपनी द्वारा 80 कामगारों (Workers) को निकालने का मामला सामने आया है। कामगारों का कहना है कि दाढ़ी-मूंछ काटने के बाद भी उन्हें काम पर नहीं रखा जा रहा है। कुछ दिन पहले भी इन कामगारों को उद्योग में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी। प्रबंधन ने पहले तो बात करने से मना कर दिया, लेकिन जब कामगारों ने कंपनी के बाहर धरना (Protest) दिया तो प्रबंधन बात करने को राजी हुआ।
दाढ़ी-मूंछ साफ करने पर ही प्रवेश देने की शर्त
कामगारों के अनुसार, प्रबंधन ने दाढ़ी-मूंछ साफ करने पर ही प्रवेश देने की शर्त रखी। हालांकि पहले तो कामगारों ने इसका विरोध किया, लेकिन बाद में शर्त (Condition) मान ली। फिर भी उन्हें काम पर नहीं रखा जा रहा है। बीते कल मंगलवार को भी कामगारों ने धरना दिया और लिखित शिकायत श्रम आयुक्त, डीसी सोलन और सीएम को भेजी। परवाणू (Parwanoo) लेबर इंस्पेक्टर ललित ठाकुर ने कंपनी का दौरा किया तथा दोनों पक्षों को सुना। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बुधवार को डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें ज्ञात हुआ है कि परवाणु में एक उद्योग में दाढ़ी मूंछ रखने पर 80 कामगारों को निकालने का मामला सामने आया है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और इसको लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। यदि इस तरह का वाक्य उद्योग में पेश आया है तो नियमानुसार उद्योग पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर इस तरह का कदम उद्योग में क्यों उठाया है।
-नरेंद्र कुमार
यह भी पढ़े: स्वारघाट में बच्चों और अभिभावकों पर मधुमक्खियों का हमला, 5 गंभीर
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group