-
Advertisement
कारगिल विजय दिवस पर देश कर रहा शहीदों को नमन, पीएम मोदी ने लिखा- जय हिंद
आज देश 24वां कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मना रहा है। आज ही के दिन भारत ने 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर भारत का तिरंगा फहराया था। तब से लेकर हर साल 26 जुलाई को यह दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जा रहा है।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है
कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2023
राजनाथ सिंह ने द्रास में दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर द्रास में कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले जवानों की याद में बने हट ऑफ रिमेंबरेंस संग्रहालय का दौरा कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Paid tributes to India’s bravehearts at Kargil War Memorial in Dras. The Indian Armed Forces fought valiantly and many soldiers laid down their lives in the line of duty. The nation will remain indebted to their service and sacrifice. pic.twitter.com/xuNXBuxXvj
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2023
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध भारत के ऊपर एक थोपा गया युद्ध था। उस समय देश ने पाकिस्तान से बातचीत के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया। स्वयं अटल जी ने पाकिस्तान की यात्रा करके कश्मीर सहित अन्य मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया था। लेकिन पाकिस्तान द्वारा हमारी पीठ में खंजर घोंप दिया। कारगिल की वह जीत पूरे भारत की जनता की जीत थी। भारतीय सेनाओं ने, 1999 में कारगिल की चोटियों पर जो तिरंगा लहराया था, वह केवल एक झंडा भर नहीं था, बल्कि वह इस देश के करोड़ों लोगों का स्वाभिमान था।