नामी कंपनियों की बोतल में भैंस की चर्बी से बना Shampoo डालकर बेचते थे बदमाश, गिरफ्तार

नामी कंपनियों की बोतल में भैंस की चर्बी से बना Shampoo डालकर बेचते थे बदमाश, गिरफ्तार

- Advertisement -

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने नामी कंपनियों के पैकेट व बोतल में नकली शैंपू (Fake shampoo) डालकर बेचने वाले गिरोह के 2 बदमाशों को पकड़ा है। ये गिरोह अपने माल को पूरे वेस्टर्न यूपी में खपाता है। ये ग्रामीण इलाकों को ज्यादा फोकस करते हैं। पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में शैंपू व ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बनाने वाली नामी कंपनियों के रैपर, नकली शैम्पू व अन्य सामान बरामद किया है। इस गिरोह में कई और बदमाश हैं जो अलग-अलग जगहों से नकली शैंपू बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।


पुलिस ने बताया कि पिलखुवा के मोहल्ला सद्दीकपुरा में नकली शैंपू व कॉस्मेटिक (Cosmetic) सामान बनाने वाली फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां काम रहे सरफराज निवासी सद्दीकपुरा, दिलदार निवासी गांव निठोरी थाना मसूरी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी (Raid) के दौरान पुलिस को मौके से 100 लीटर नकली शैंपू, कैन में 50 लीटर सफेद पाउडर, नामी कंपनियों के 275 खाली डिब्बे, नकली शैंपू से भरे 51 डिब्बे व शैंपू बनाने वाले कई उपकरण मिले। पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस को बताया कि पहले वे लोग गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र में फैक्ट्री चला रहे थे, लेकिन वहां पुलिस की सख्ती होने पर 6 महीने पहले पिलखुवा शिफ्ट हो गए थे।

गिरोह नामी कंपनियों के डिब्बे में नकली शैंपू को पैक करने के बाद बदांयू, अलीगढ़, बुलंदशहर, बिजनौर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर व अन्य जिलों के ग्रामीण इलाकों में इसे सप्लाई करते थे। ये लोग अपने सामान की कीमत काफी कम कर देते थे। ऐसे में इसकी डिमांड काफी होती थी। आरोपियों ने बताया कि वे नोएडा, दिल्ली व हरियाणा में कबाड़ियों से स्क्रैप में सस्ते दामों पर विभिन्न कंपनियों के खाली डिब्बे खरीदकर उसे साफ करके उसी ब्रैंड का कलर डालकर नकली शैंपू भरकर बाजार में सप्लाई करते हैं। आरोपियों के अनुसार, वे लोग नकली शैंपू बनाने के लिए कई खतरनाक कैमिकल के अलावा रीटा डिटर्जेंट पाउडर, भैंस की चर्बी व रंगों का इस्तेमाल करते थे।

हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें…

- Advertisement -

Tags: | नामी कंपनियों की बोतल | Social media | भैंस की चर्बी | latest news | Shampoo | गिरफ्तार | बदमाश | state news | abhi abhi | India live | हापुड़ | chemical
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है