- Advertisement -
मैक्लोडगंज। कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप के बीच तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan spiritual Guru The Dalai Lama) के दर्शन करने वालों को अब कुछ इंतजार करना होगा। दलाई लामा ऑफिस (The Dalai Lama Office) ने सभी तरह के नए अनुरोध पत्र स्वीकार करना बंद कर दिए (Temporarily stopped accepting audience requests) हैं। एक रूटीन के तहत दलाई लामा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को तिब्बतियों सहित दूसरे लोगों को आशीर्वाद देने के लिए सामने आते हैं, लेकिन इस व्यवस्था को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। इन दिनों में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के अनुयायी विशेष रूप से आशीर्वाद लेने के लिए मौजूद रहते हैं, पर अब इन सभी को इंतजार करना होगा।
दलाई लामा ऑफिस ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अब कुछ दिनों के लिए सभी तरह के आंगतुकों को रोक दिया है। इसमें विशेष रूप से चीन (Mainland China) से आने वाले अनुयायियों के अनुरोध स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। जबकि, इस बीच दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को कोरोना वायरस के डर के बीच तारा मंत्र का जाप करने की सलाह दी है, ताकि उनके मन को शांति मिले। इसके अलावा, दलाई लामा ऑफिस ने एक निर्देश जारी किया है जिसमें बौद्ध भक्तों और मठों सहित संस्थानों को स्वास्थ्य प्रकोप से बाहर आने के लिए सूचीबद्ध प्रार्थनाओं और मंत्रों का पाठ करने की सलाह दी है। याद रहे चीनी शहर वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप ने चीन में अब तक 170 लोगों की जान ले ली है और दुनियाभर में 6000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है।
- Advertisement -