-
Advertisement
Himachal : डेढ़ माह से लापता युवक का शव जंगल में मिला, कपड़ों से हुई पहचान
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में एक लापता युवक का शव जंगल से मिला है। शव (Dead Body) काफी पुराना होने के चलते पूरी तरह से गल सड़ चुका है। बताया जा रहा है कि युवक 20 दिसंबर से अचानक घर से लापता हो गया था। यह शव जिला बिलासपुर के भाखड़ा के समीपवर्ती गांव माकडी के जंगलों (Forest) में मिला है। यहां लकड़ी लेने गए बच्चों ने इस शव को देखा और अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान पवन कुमार पुत्र महंत राम उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:#HP_crime: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर किया शादी का वादा, फिर किया दुष्कर्म
बता दें कि मृतक के भाई बुद्धि सिंह तथा प्रभात कुमार ने नयना देवी पुलिस चौकी में 6 जनवरी को पवन कुमार के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि पवन 20 दिसंबर को घर से लापता (Missing) हो गया है। उन्होंने बताया कि युवक दिहाड़ी मजदूरी करता था और कई बार बाहर या अपने दोस्तों के पास ही रूक जाता था। जब उनका भाई दो तीन दिन तक घर नहीं आया तो उसके मोबाइल (Mobile) पर फोन कर उसके बारे में जानना चाहा, लेकिन उसका फोन बंद पाया गया। जिसके बाद उसकी सभी जगह तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। यहां बता दें कि पवन के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है और पवन अभी अविवाहित था। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। वहीं, नयना देवी के डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि शव की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया और लापता पवन के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया। पवन कुमार के घर वालों ने उसे कपड़ों से पहचान लिया। डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….