- Advertisement -
पांवटा साहिब। हाथी की मौत पर पांवटा साहिब में हड़कंप मच गया है। हालांकि मौके के हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि मरने से पहले हाथी ने बचने के लिए काफी जदोजहद भी की है। बहरहाल हाथी की मौत कैसे हुई है अभी तक इस बारे पता नहीं चल पाया है। भारी भरकम हाथी की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। वहीं, हाथी की मौत के बाद उसे देखने के लिए बहराल स्कूल के समीप लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी की मौत गेहूं में डाले के कीटनाशकों से हो सकती है।
लोगों का कहना है कि बारिश के बाद किसानों ने खेतों में गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया था और कहा जा रहा है कि हाथी ने खेतों में घुस कर गेहूं को पूरी तरह से चट कर दिया था। उधर, शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि हाथी उत्तराखंड के नेशनल पार्क राजाजी की ओर से हिमाचल की सीमा में घुसा और साथ लगते खेतों में उगी फसल को चट कर दिया। उधर, भारी भरकम हाथी को मौके से हटाना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि हाथी का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। उधर, सिंबलवाड़ा नेशनल पार्क के रेंजर राम कुमार वर्मा का कहना है कि माजरा रेंज इस मामले में कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों से संपर्क किया जा
रहा है।
- Advertisement -