-
Advertisement
हिमाचल-पंजाब का टैक्सी विवाद खत्म, दोनों राज्यों की टैक्सी यूनियन के साथ बैठक में बनी सहमति
Himachal Punjab Taxi Dispute : पंजाब हिमाचल की टैक्सी यूनियन का विवाद (Dispute between taxi union of Punjab and Himachal) आखिरकार खत्म हो गया है मंत्री अनिरुद्ध सिंह के हस्तक्षेप के बाद इस विवाद पर अब विराम लग गया है। पंजाब और हिमाचल की टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को सचिवालय में मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Minister Anirudh Singh) की अध्यक्षता में हुई जिसमें दोनों टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपने पक्ष रखे और आपसी समन्वय बनाने को लेकर दोनों राज्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने पर सहमति बनी है।
वीडियो वायरल करने वाले होंगे रडार पर
आपको बता दें, इस कमेटी में दोनों राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और यदि कोई भी टैक्सी चालक वीडियो बनाकर वायरल करता है तो उस पर यह कमेटी संज्ञान लेगी। साथ ही मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सभी टैक्सी यूनियन को आपस मे तालमेल बनाने को कहा। इसके अलावा निजी गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चलाने का मामला भी यूनियन ने मंत्री के समक्ष उठाया।
ऐसे लोगों की जब्त होगी टैक्सी
मंत्री अनिरुद्ध ने कहा कि पंजाब चंडीगढ़ (Punjab) और हिमाचल (Himachal) की टैक्सी यूनियन का आपसी विवाद चल रहा था इसको देखते हुए आज यहां पर सभी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई है और उनके बातों को सुना है। और आपसी तालमेल बनाने के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी (Coordination Committee) का गठन करने की सहमति बनी है । इसके अलावा की की गाड़ियों का भी टैक्सी के रूप में प्रयोग करने का मामला भी उठाया था इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाएगा ओर ऐसे लोगो पर सरकार सख्ती से पेश आएगी चालान ही नहीं बल्कि गाड़ी भी जब्त की जाएगी।
पर्यटकों की सुरक्षा हमारा कर्तव्य
उन्होंने कहा कि कुछ टैक्सी चालकों (Taxi Drivers) द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी यूनियन को कार्रवाई करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बड़ी राज्य से जो टैक्सी चालक आते हैं और जो पर्यटक हैं वह हिमाचल के अतिथि हैं उनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है और उन्हें हिमाचल में सुरक्षा दी जाएगी ताकि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा नहीं सके।
सभी टैक्सी यूनियन मिल कर करेंगी काम
उधर, ऑल हिमाचल देवभूमि टैक्सी यूनियन (Himachal Devbhoomi Taxi Union) के सचिव नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जब विभिन्न राज्यों के टैक्सी यूनियन का विवाद पंचायती राज मंत्री के समक्ष मामला उठाया गया तो उनके द्वारा इस विवाद को सुलझाने को लेकर कदम उठाया और सभी यूनियन को इकट्ठा करके विवाद सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी राज्यों की टैक्सी यूनियन आपसी तालमेल के साथ काम करेंगे ताकि प्रदेश में भी पर्यटन को बढ़ावा मिले। वही ट्रांसपोर्ट एकता पंजाब के सोहन सिंह नभा ने हिमाचल सरकार के इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अब विवाद खत्म हो गया है और जो भी टैक्सी चालक इस तरह की वीडियो वायरल करता है उस पर कार्यवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा हिमाचल सरकार से भी टैक्सी चालकों की सुरक्षा देने की मांग की गई है ओर कुछ टैक्स को लेकर भी बाते थी उन्हें पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया है।
संजू