-
Advertisement
Himachal: ट्रक में आग लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारा चालक, 1 किमी. बोरवेल तक पहुंचाया
बिलासपुर। फिल्मों में तो आपने हीरो को कई बार आग लगी गाड़ी को अपनी जान जोखिम में डाल कर चलाते हुए देखा होगा, लेकिन हकीकत में आज हम आपको ऐसा ही कुछ बताने जा रहे हैं। जिसमें एक ट्रक चालक (Truck Driver) ने आग लगने के बाद भी अपनी जान की परवाह नहीं की और आग लगे ट्रक को एक किलोमीटर तक भगाते हुए बोरवेल तक पहुंचा दिया। मामला हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला का है। यहां सोमवार को घुमारवीं (Ghumarwin) उपमंडल की ग्राम पंचायत पपलाह के गुग्गा मोहड़ा में एक चलते ट्रक में आग लग गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बड़ा हादसा-एंबुलेंस में आग-Driver ने की एक होशियारी और सब…देखें Video
इसी बीच चालक अपनी जान जोखिम में डाल कर एक किलोमीटर तक आग की लपटों के साथ ट्रक को बोरवेल तक ले गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जिस तरह की आग (Fire) की लपटें ट्रक से निकल रही थी, उससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा था, लेकिन चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया। गुग्गा मोहड़ा मार्ग पर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक में पशु चारा लदा हुआ था जिसे खुंगन से डंगार की ओर ले जाया जा रहा था। सूखे घास से लदे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। लेकिन चालक की मुस्तेदी व लोगों की सहायता से बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group