- Advertisement -
नई दिल्ली। राजस्थान में एक ट्रेन ड्राइवर द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई ने एक व्यक्ति की जान बचा ली है। अटरू-सलपुरा रेलवे लाइन पर कोटा-बीना ट्रेन से एक व्यक्ति गिर गया, जिसके लिए ड्राइवर ने ट्रेन को एक किमी तक रिवर्स किया। घटना शुक्रवार की है जब शाम 4 बजे के करीब मानसिक रूप से बीमार 32 वर्षीय राजेंद्र ट्रेन से कूद गया। ट्रेन के लोको-पायलट ने राजेंद्र को जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया।
बताया गया कि घटना अटरू-सलपुरा रेलवे लाइन पर हुई। ट्रेन से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मानसिक रूप से बीमार राजेंद्र वर्मा ट्रेन से कूद गया। जिसे बचाने के लिए उसके भाई विनोद वर्मा ने भी ट्रेन से छलांग लगा दी थी। मामले पर कोटा रीजन के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (डीसीएम)ने बताया कि, ‘जैसे ही राजेंद्र ट्रेन से कूदा किसी ने चेन खींच दी, कुछ किमी आगे तक जाने के बाद ट्रेन रुक गई। राजेंद्र के घर वालों ने एंबुलेंस बुलाई। लेकिन जहां ट्रेन रुकी वहां तक आने के लिए एंबुलेंस के लिए कोई रास्त नहीं था। जिसके बाद लोको-पायलट ने ट्रेन को करीब एक किमी तक रिवर्स किया, जिससे घायल व्यक्ति, जो ट्रेन से गिरने से घायल हो गया था, उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया।’
- Advertisement -