- Advertisement -
ऊना। जिला मुख्यालय ऊना (Una) में सोमवार को आयोजित होने वाले दशहरा मेले में इस बार तीन नहीं चार पुतलों का दहन किया जाएगा। यह चैथा पुतला कोरोनावायरस का तैयार किया गया है। जिला मुख्यालय की रामलीला कमेटी ने इस बार दशहरा मेले के दौरान रावण मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों के साथ ही कोरोना के पुतले को भी जलाने का फैसला लिया है। हरियाणा के यमुनानगर से आए कारीगर मोहम्मद आरिफ की टीम इन पुतलों को अंतिम रूप देने में जुटी है। रामलीला कमेटी ऊना (Ramlila Committee Una) की तरफ से इस बार रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों के साथ ही विशेष रूप से कोरोनावायरस का एक पुतला तैयार कराया जा रहा है। दशहरा मेले के दौरान सबसे पहले इसी पुतले का दहन किया जाएगा। हालांकि दशहरा उत्सव (Dussehra festival) सुक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है और इसमें हर साल की तरह होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रामलीला कमेटी ऊना की तरफ से हर साल आयोजित होने वाले रामलीला मंचन को इस बार कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया गया था, लेकिन परंपरा को पूरा करने के लिए कमेटी द्वारा दशहरा मेले को आंशिक रूप से आयोजित करने का फैसला लिया गया जिसमें सादे ढंग से तैयार किए गए रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों के साथ ही कोरोनावायरस (CoronaVirus) का भी पुतला बनाया गया है। रामलीला कमेटी ऊना के अध्यक्ष अविनाश कपिला ने बताया कि हर साल दशहरा मेले का आयोजन भव्यता के साथ किया जाता है, लेकिन इस बार महामारी के चलते इसे आंशिक रूप से मना कर परंपरा का निर्वहन करने का फैसला लिया गया।
- Advertisement -