- Advertisement -
जल शक्ति विभाग में बतौर जल रक्षक सेवाएं दे रहे कर्मचारियों ने विभाग के तहत नियमित कर्मचारी के रूप में अपने आप को स्थापित करवाने की मांग को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है। कर्मियों ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। करीब 4500 प्रतिमाह वेतन पर 10 सालों से सेवाएं दे रहे जल रक्षकों ने नियमितीकरण की मांग की है और वहीं उन्होंने उन्हें पूरी तरह जल शक्ति विभाग के कर्मचारी घोषित करने को लेकर भी आवाज उठाई है। सोमवार को जल रक्षकों ने जिला अध्यक्ष इकबाल सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के डीसी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन पत्र भेजा। साथ ही उन्होंने यह भी अल्टीमेटम दिया कि यदि सरकार 27 जुलाई तक उनकी इस मांग पर सकारात्मक फैसला नहीं सुनाती है तो प्रदेश भर के जल रक्षकों को सामूहिक रूप से काम बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार, प्रशासन और जल शक्ति विभाग की होगी।
- Advertisement -