- Advertisement -
श्रीनगर/अलवर। कश्मीर के शोपियां (Shopian) में दो ट्रक ड्राइवरों (truck drivers) की हत्या (Killed) के बाद शनिवार को अलवर के इलियास खान और भरतपुर के जाहिद का शव (Dead Body) उनके पैतृक गांव पहुंचा। जहां मोहम्मद इलियास के परिवार ने शव लेने से इनकार करते हुए 15 लाख रुपए व एक सरकारी नौकरी (Govt Job) की मांग की है। बता दें कि घटना के बाद राजस्थान सरकार ने दोनों पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपए, जबकि जम्मू-कश्मीर सरकार ने 5-5 लाख रुपए देने का वादा किया है। वहीं जाहिद के परिवार ने सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख रुपए की मांग की है। साथ ही 10 बीघा जमीन भी मांगी गई है।
बताया गया कि परिजनों से एसडीएम ने तीन बजे तक समझाइश की। जिसके बाद प्रशासन को शव लेकर वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर के शव को किशनगढ़बास अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। बता दें कि अलवर जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र के खोहाबास निवासी ट्रक चालक इलियास खान और भरतपुर के पहाड़ी इलाके के पापड़ा गांव निवासी परिचालक जाहिद खान की कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये दोनों ट्रक से आर्मी के लिए दूध लेकर गए थे और वापसी में सेब लेकर लौट रहे थे। उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर हमला बोल दिया और दोनों को गोली मार दी। आतंकियों ने उनके ट्रक को भी जला दिया था।
- Advertisement -