- Advertisement -
नई दिल्ली। आईफोन (iPhone) या एप्पल (Apple)के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह खबर काम की है क्योंकि जल्द ही भारत में कंपनी अपना पहला स्टोर खोलने वाली है। इस बात की पुष्टि खुद कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की है। अभी तक कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए लोगों को ऑथराइज्ड शोरूम जाना पड़ता है या फिर ई-कॉमर्स वेबसाइट से इन्हें खरीदा जाता है।
Apple CEO Tim Cook ने कहा- ‘भारत में अगले साल कंपनी अपना पहला रीटेल स्टोर खोलेगी। वहीं, इसी साल कंपनी अपना ऑनलाइन स्टोर भी ओपन कर रही है। टिम कुक ने यह जानकारी कैलिफोर्निया में हो रहे शेयरहोल्डर मीटिंग के दौरान दी है। उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं लगता है कि हम रिटेल के बहुत अच्छे पार्टनर होंगे, हम चीजें अपने तरीके से करना पसंद करते हैं।’ Apple ने भारत सरकार बिना किसी लोकल पार्टनर के भारत में स्टोर खोलने की इजाजत लेनी होगी। हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि भारत का पहला Apple स्टोर किस शहर में खोला जाएगा। हालांकि, माना जा रहा है कि मुंबई में इस इस स्टोर को खोला जा सकता है।
- Advertisement -