- Advertisement -
टिहरी। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के (Uttrakhand) भिलंगना ब्लॉक के अगुंडा गांव स्थित एक घर में गुलदार घुस आया। बताया गया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार घर में बने स्टोर रूम में घुस गया। इसके बाद कुत्ता स्टोर रूम से बाहर भाग आया और गुलदार अंदर ही फंसा रह गया।
वहीं जब कुत्ते की आवाज सुन घर के लोग स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक कुत्ता स्टोर रूम के बाहर खड़ा है। इस दौरान स्टोर रूम के अंदर से जैसे ही गुलदार दरवाजे पर आया उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद घरवालों ने इस बात की सूचना वन विभाग (forest department) की टीम को दी। सूचना पर सुबह सात बजे वन विभाग की टीम पिंजरा लेकर पहुंची। गुलदार को पिंजरे में कैद कर उसे चिडि़यापुर हरिद्वार रेंज ले जाया गया।
- Advertisement -