- Advertisement -
नई दिल्ली। एग्जाम के बाद भगवान से यही मिन्नतें करते हैं कि हम अच्छे नंबरों से पास हो जाएं।लेकिन वहीं कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जिनका उद्देश्य केवल पास होना ही होता है। इसके लिए ये छात्र कई तरह की जुगत लगाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बातने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल हरियाणा में पढ़ने वाली एक लड़की ने एग्जाम में 33 नंबर लाने के लिए लड़की ने ऐसा कुछ किया, जिसके बारे में जानकर पूरा स्कूल हैरान है।
कॉपी चेक कर रहे एक टीचर ने बताया कि 10वीं की मार्किंग के दौरान एक ऐसी कॉपी सामने आई, जिसमें छात्रा ने लिखा था, ‘सर प्लीज मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि पैरंट्स भी मुझे कहते हैं कि मैं फेल हो जाऊंगी।ऐसे में मुझ पर काफी बर्डन है। पास कर देंगे तो आपकी कृपा होगी।’ एक टीचर ने बताया कि एक छात्र ने कॉपी में लिखा था कि अगर वह उन्हें पास कर देंगे, तो वह उन्हें पार्टी देगा। साथ में 600 रुपये भी देगा। खांड़सा स्थित गवर्नमेंट स्कूल के साइंस टीचर योगेश ने बताया कि एक कॉपी में गालिब की शायरी लिखी हुई थी। साथ ही लिखा था ‘प्लीज मुझे पास कर दें।’
- Advertisement -