- Advertisement -
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में एक शराब बनाने वाली कंपनी ने हैंड सैनेटाइजर (Hand sanitizer) बनाया है। इस हैंड सैनेटाइजर की बोतल पर सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की फोटो लगाई है। बोतल पर सीएम और डिप्टी सीएम की फोटो लगाने के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने ही शराब कंपनीज को कुछ दिनों के लिए अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर (Sanitizer) बनाकर सरकार को देने के लिए कहा था। बता दें, इन हैंड सैनिटाइजर को गरीबों में बांटा जाना है।
BJP-JJP को लग रहा है कि देश मे बीमारी नही,उनकी चुनावी रैली चल रही है।बीमारी का इस्तेमाल अपने चेहरे चमकाने के लिए करना राजनीति का क्रूर चेहरा है।Sanitiser के बाद क्या मास्क पर नेता चिपकेंगे?ये बोतल बरसो तक लोगो को BJP-JJP की संवेदनहीनता याद दिलाएगी।
समय राजनीति का नही सेवा का है। pic.twitter.com/8JMMAgCTzI
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) April 1, 2020
इन हैंड सैनेटाइजर की बोतल पर सीएम और डिप्टी सीएम की फोटो लगाने के बाद हरियाणा सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि इस मुश्किल वक्त के दौरान भी हरियाणा सरकार सैनिटाइजर की बोतलों के माध्यम से अपना प्रचार करने में लगी है। इस मामले में दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘BJP-JJP को लग रहा है कि देश मे बीमारी नहीं, उनकी चुनावी रैली चल रही है। बीमारी का इस्तेमाल अपने चेहरे चमकाने के लिए करना राजनीति का क्रूर चेहरा है। सैनिटाइजर के बाद क्या मास्क पर नेता चिपकेंगे? ये बोतल बरसों तक लोगों को बीजेपी औऱ जेजेपी की संवेदनहीनता याद दिलाएगी। समय राजनीति का नहीं, सेवा का है।’ जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा में कोरोना वायरस के अब तक कुल 29 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 10 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए जा चुके हैं।
- Advertisement -