-
Advertisement
भोरंज में तीन भाईयों का मकान व गौशाला जल कर राख
House and Cowshed burnt: हमीरपुर जिले के भोरंज के तहत भुक्कड़ पंचायत के गांव बैरी भटां में तीन कमरों का स्लेटपोश मकान, गौशाला जलकर राख (House and Cowshed burnt) हो गए। आग लगने की ये घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई है। भुक्कड़ पंचायत के प्रधान किशोर चंद ने बताया कि गांव बैरी भटां के तीन भाइयों सुरेश कुमार, कमलेश कुमार व राकेश कुमार का पुराना रिहायशी मकान और गौशाला में आग ( Fire) लग गई। जब मकान में आग लगने का पता परिजनों व ग्रामीणों को लगा तो अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।
आईआरडीपी से संबंधित है परिवार
इसी बीच अग्निशमन विभाग भोरंज को भी सूचित किया। जब तक अग्निशमन विभाग (Fire Department) की टीम मौके पर पहुंची तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। आग से मकान के अंदर रखी इमारती लकड़ी, घास व सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि साथ लगते मकान में रह रहे परिवार व पशुओं को समय रहते बाहर निकला लिया गया था। पंचायत प्रधान किशोर चंद ने बताया कि कमलेश कुमार का परिवार आईआरडीपी (IRDP) से सबंधित है। आग की घटना का पता चलते ही वह मौके पर रवाना हुए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
– अशोक ऱाणा