-
Advertisement
युद्ध में कूदा एक टेनिस खिलाड़ी, दूसरे ने की जंग ना करने की अपील, वीडियो देख हर किसी का पसीजा दिल
यूक्रेन और रूस जंग (Russia-Ukraine War) का असर अब खेल पर भी पड़ा है। यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्स्की (Tennis Player Sergei Stakhovsky) आर्मी रिजर्व में शामिल हो गए हैं। 36 साल के सर्गेई 2013 के विंबलडन में रोजर फेडरर को हरा चुके हैं। वहीं, मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) के डिफेंडर ऑलेक्जेंडर जिनचेंको, प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड और वाटफोर्ड (Watford) के मैच के दौरान अपने देश की हालत को देखकर फूट-फूट कर रोते नजर आए। उन्होंने अपने साथी यूक्रेनी खिलाड़ी विटाली मायकोलेंको को गले लगाया और खूब रोए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रसोई से लेकर मोबाइल तक आपकी जेब पर जंग का असर, जानिए कैसे
Ukrainian footballer Zinchenko brought to tears as Everton and Man City players show support for Ukraine. pic.twitter.com/qxvHoItDxz
— Richard Chambers (@newschambers) February 26, 2022
सर्गेई स्टाखोव्स्की बोले, अपने देश के लिए लड़ेंगे
टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्स्की ने स्काई न्यूज से कहा कि बेशक मैं अपने देश के लिए लड़ने के लिए तैयार हूं। यही एकमात्र कारण है कि मैं वापस यूक्रेन आने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने पिछले हफ्ते रिजर्व के लिए साइन अप किया था। मेरे पास सैन्य अनुभव नहीं है, लेकिन मुझे निजी तौर पर बंदूक चलाने का अनुभव है। मेरे पिता और भाई डॉक्टर हैं। वे तनाव में हैं और तहखाने में सो रहे हैं।
L'Ukrainien Sergei Stakhovsky a déclaré sur @SkySportsTennis qu'il voulait retourner en Ukraine pour prendre les armes, rejoindre l'armée et défendre son pays contre l'invasion russe.
😱😥🇺🇦 pic.twitter.com/Ge5uzE1nxM
— Tennis Break News (@tennisbreaknews) February 26, 2022
ब्रॉडकास्टर के कैमरे पर लिख दिया, नो वॉर प्लीज
रूस के टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव (Russian tennis player Andrei Rublev) इस समय दुबई में टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच उन्होंने सेमीफाइनल मैच के दौरान एक बड़ा संदेश दिया और युद्ध ना करने की अपील की। रुबलेव ने टीवी ब्रॉडकास्टर (TV broadcaster) के कैमरे की स्क्रीन पर लिख दिया नो वॉर प्लीज। जैसे ही रुबलेव का मैसेज स्क्रीन पर नजर आया तो स्टेडियम में दर्शक तालियां बजाकर और शोर मचाने लगते हैं।
Russian tennis player Andrey Rublev writes "No War Please" on the camera after his win in Dubai today #Ukraine #NoWarPlease pic.twitter.com/p47iPD66bf
— ً (@GabeKMJ) February 25, 2022
इंग्लिश प्रीमियर लीग में भी युद्ध का विरोध
इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) और जर्मनी के फुटबॉल टूर्नामेंट बुंदेसलिगा के सभी क्लब ने यूक्रेन का सपोर्ट किया है। इंग्लैंड और जर्मनी की लीग में भी सभी टीमों ने जंग का विरोध किया है। सभी एकजुट होकर यूक्रेन के साथ आए हैं। इन दोनों लीग में यूरोप के कई बड़े खिलाड़ी खेलते हैं।
https://twitter.com/hansonEmma_/status/1496815893732548611
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page