-
Advertisement
Himachal : कोरोना ने डराई सरकार, सीएम जयराम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक; लग सकती हैं बंदिशें
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार बढ़ौतरी को देखते हुए प्रदेश की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने इस पर मंथन करने के लिए कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) बुला ली है। यह बैठक 9 अप्रैल को होगी। बैठक में कोरोना को लेकर बंदिशें लगाई जा सकती है। इससे पहले 8 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश भर के सीएम (CM) से बात करेंगे। इसमें कोरोना की वास्तविक स्थिति पर चर्चा होगी। जिसके बाद कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार की ओर से क्या-क्या बंदिशें लगाई जानी चाहिए इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। कैबिनेट बैठक में और भी बंदिशें लगाने का निर्णय हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Himachal स्वर्णिम रथ यात्रा पर रोक, समाराहों में अब इतने लोग हो सकेंगे शामिल
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। प्रदेश के पांच जिले शिमला, सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में इसके ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। वहीं बीते रोज ही सोलन जिला में कोरोना के नए स्ट्रेन (New Strains) का भी एक मामला सामने आया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में मंगलवार को भी प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बैठक की गई थी। जिसमें कोरोना को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में हिमाचल की स्थापना के 50 साल पूरा होने पर 15 अप्रैल से शुरू होने वाली स्वर्णिम रथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा शादी सहित अन्य समारोहों में भी लोगों की भीड़ को लेकर पांबदी लगाई गई है। अब इंडोर में 50 और खुले में 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। वहीं, अंतिम संस्कार में भी 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी।