- Advertisement -
नई दिल्ली। दुनिया का लगभग हर एक शख्स शैंपू की बोतल (shampoo bottle) से बची हुई आखिर बूंद (last drop) निकालने की कोशिश जरूर करता है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए शोधकर्ताओं (researchers) ने इस काम को आसान करने का एक तरीका खोज निकाला है। जिसकी मदद से शैंपू की बोतल से आखिरी बूंद भी बड़ी आसानी से बाहर (come out easily) आ जाएगी। दरअसल ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता भारतीय मूल के भारत भूषण और उनके सहयोगी फिलिप ब्राउन ने ऐसी बोतल तैयार की है, जिसमें से शैंपू की आखिरी बूंद भी आसानी से बाहर आ जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तकनीक में बोतल के अंदर अंग्रेजी के अक्षर वाई के आकार की एक सूक्ष्म परत लगाई जाती है। इस परत को सिलिका या क्वार्ट्ज के नैनो कणों की मदद से बनाया जाता है। साबुन या शैंपू इस परत पर चिपकते नहीं हैं। शोधकर्ता भारत भूषण ने इस तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि साबुन की तुलना में केचप को बोतल से निकालना ज्यादा आसान है। आम तौर पर कुछ इस तरह की परतें ईजाद की गई हैं, जो किसी तरल को सतह से दूर करने में सहायक होती हैं, लेकिन साबुन के मामले में ये कारगर नहीं हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही हमने यह नई तकनीक विकसित की है।
- Advertisement -