- Advertisement -
धर्मशाला। पिछले चार वर्षों से हिमाचल की जनता से सीएम केवल मजाक ही कर रहे हैं और प्रदेश की मूलभूत समस्याओं की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है। विकास और सुरक्षा दोनों क्षेत्रों में प्रदेश पिछड़ गया है और जनता से कांग्रेस सरकार को मजाक सूझ रहा है। बीजेपी के उपाध्यक्ष विपन परमार, महामंत्री कृपाल परमार और प्रदेश प्रवक्ता हेमांशु मिश्रा ने एक सयुंक्त वक्तव्य में आज कहा कि अभी केंद्रीय एजेंसियों ने कुल्लू के बंजार से आईएस के आतंकवादी को पकड़ा ही था, लेकिन उसके बाद रोहड़ू , धर्मपुर और कल ही सुबाथू में आईएस के नारे प्रदेश की सुरक्षा में गहरी सेंध है और हिमाचल की आवो हवा के लिए खतरे की घंटी है।
सीएम सरकार के अंतिम वर्ष चुनावी गप्पे मारने में व्यस्त हैं। इस वर्ष अपने कार्यकाल में कभी पूरी न होनी वाली घोषणाएं करने और बाद में उन्हें मजाक बोल कर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं और प्रदेश की सुरक्षा पर एक लाइन का बयान भी नहीं दे रहे हैं । हिमाचल पुलिस का ख़ुफ़िया तंत्र चरमरा गया है। पुलिस केवल बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ झूठे मुकदमें बनाने में ही व्यस्त है। बढ़ते अपराध, गिरता विकास और क्षेत्रवाद के अंधे कुएं में डूबता हिमाचल कांग्रेस सरकार की असफलता को दिखा रहे है। कांग्रेस के नेताओं के बिगड़ते बोल ,असंयममित भाषा और मर्यादा विहीन टिप्पणियों को लगता है, सीएम का संरक्षण मिला है।धर्मशाला में स्मार्ट सिटी केन्द्र की योजना और कांग्रेस बिना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को एक पैसा दिलवाए मेड इन कांग्रेस का तमगा लगा कर घूम रही है जो जनता के बीच हास्यस्पद बन गई है और सीए के मजाक वाले बयान के बाद जनता को समझ भी आ गई है। बीजेपी सीएम से गम्भीरता से सरकार चलाते हुए देश विरोधी ताकतों से सख्ती से निपटने की मांग करती है। सीएम को जनता को आश्वस्त करते हुए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए और देश विरोधी ताकतों को प्रदेश से खदेड़ना चाहिए। सीएम को ऐसे लोग भी चिन्हित करवाने चाहिए जो देश द्रोहियों को प्रदेश में मदद कर रहे हैं।
- Advertisement -