- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/जवाली। पुलवामा हमले के बाद देश के लोगों में देशप्रेम का जज्बा और देश व सैनिकों के प्रति जनता का प्यार व सम्मान चारों तरफ देखा जा रहा है। ताजा मामला जवाली के वीर सपूत शहीद (martyr) तिलक राज (Tilak raj) के घर से सामने आया है। जहां पर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ हरिद्वार (Haridwar) से लंबा सफर तय कर इस लिए जवाली के धेवा गांव पहुंच गया क्योंकि वे वीर सपूत शहीद तिलक राज को जन्म देने वाले उनके माता-पिता (mother-father) के चरण स्पर्श कर सैल्यूट (Salute) करना चाहता था। उक्त व्यक्ति लोगों को पूछते-पूछाते जैसे ही शहीद तिलक के घर पहुंचा माता-पिता को सैल्यूट कर उनके चरणों में गिर गया। इस दौरान इस व्यक्ति ने शहीद के परिजनों की मदद के लिए धनराशि भी भेंट की।
इस व्यक्ति ने बताया कि आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। शहीद तिलक बारे जब उन्होंने समाचार पत्रों में पढ़ा तो वे उनके-माता पिता के चरण स्पर्श करने व सलाम करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा वे शहीद के परिजनों की आर्थिक रूप से मदद भी करना चाहते थे तथा इसमें उनके मित्रों व सगे सबंधियो ने काफी सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर शहीद सैनिकों के परिजनों की सहायत के लिए कई तरह के बैंक अकाउंट नम्बर दिए जा रहे हैं, लेकिन वे खुद शहीद के घर पहुंच कर उन्हें राशि देने संग वीर सपूत बेटे को जन्म देने वाले माता-पिता को सलाम करने संग उनके चरण स्पर्श करना चाहते थे। आज वे अपने परिवार के साथ शहीद के घर पहुंचे है। इस व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया, लेकिन इसके द्वारा उठाए गए कदम की न केवल चारों तरफ तारीफ हो रही है बल्कि तिलक की शहादत ने गांव व परिजनों का सीना भी गर्व से चौड़ा कर दिया है।
- Advertisement -