- Advertisement -
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक (Nashik) जिले में मध्यप्रदेश से आए पति ने नंदूरी पहाड़ पर देवी सप्तश्रृंगी का प्रसिद्ध मंदिर में देवी के दर्शन के बाद पत्नी को खाई (ditch) में धक्का देकर गिरा दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि शख्स ने पत्नी को धक्का देने के बाद उसकी तस्वीरें खींची।
इस दौरान अन्य श्रद्धालुओं ने उसे पकड़कर पुलिस को इस बारे में सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस ने शव को घटनास्थल से निकालकर उसे पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी ने बताया कि अपराध के कारणों की जांच की जा रही है। हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है।
- Advertisement -