-
Advertisement
हिमाचल : बर्फबारी ने रोके मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों के पहिये, पहाड़ हुए सफेद
मनाली। हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी (Snowfall) के बाद सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग (Manali Leh Road) को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया है। हालांकि मनाली-लेह मार्ग पर बीआरओ (BRO) अपने कार्य में जुटा हुआ है। वाबजूद इसके लाहुल स्पीति पुलिस ने जोखिम को देखते हुए फिलहाल वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। 16 हजार फीट ऊंचे बारलाचा दर्रे में वाहन चालकों (Vehicle drivers) को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने लेह से आने वाले वाहनों को सरचू व मनाली से लेह जा रहे वाहनों को दारचा में रोक दिया है। एक ओर मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। मई महीने के अंत में भी पहाड़ बर्फ की सफेदी ओढ़ रहे हैं। बता दें कि मनाली-लेह मार्ग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से बर्फबारी हो रही है।
यह भी पढ़ें :- HP Weather : शिमला-धर्मशाला में बारिश- रोहतांग में बर्फबारी; यहां येलो अलर्ट जारी
पहाड़ों में बर्फबारी व घाटी में बारिश (Rain) से ठंड बढ़ गई है। हालांकि कोरोना के कारण सुहावने मौसम में भी पर्यटन (Tourism) कारोबार बंद है, लेकिन हालात सामान्य होते ही पर्यटक (Tourist) इन सभी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ का आनंद उठाएंगे। रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) में भी लगातार बर्फबारी का क्रम रहने से बर्फ की मोटी परत सैलानियों का इंतजार कर रही है। बर्फबारी से रोहतांग सहित शिंकुला व कुंजम दर्रे की बहाली प्रभावित हुई है। लाहुल स्पीति पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल मनाली लेह मार्ग को एहतियातन बंद कर दिया है। जैसे ही स्थिति सामान्य होती है वैसे ही वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।