-
Advertisement
Cabinet: लटकी भर्तियों का मामला अब पांच सदस्यीय सब कमेटी के हवाले
Himachal Cabinet लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल प्रदेश में जेओएआई टी 817 के अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में लटकी हुई भर्तियों के कानूनी पहलुओं को देखने के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) की अध्यक्षता में सब कमेटी के गठन का ऐलान किया गया है।
5 सदस्यीय इस कमेटी में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, पीडब्लूडी और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह और खेल मंत्री यादविंदर गोमा सदस्य के रूप में शामिल होंगे। यह कमेटी पूर्व कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामले (paper leak case) में फंसी भर्तियों पर मंथन करेंगे। इसके साथ ही जिन भर्तिंयों के रिजल्ट पेपर लीक मामले की वजह से फंसे है, उन पर कानूनी पहलुओं पर कार्य किया जाएगा। यह कमेटी दो माह में अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को सौंपेगी। ताकि पैंडिंग रिजल्ट का मामला प्रदेश में सुलझ सकें। इससे पहले शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई कैबिनेट की बैठक में पांच मंत्री (5 Ministers) शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह व कृषि मंत्री चंद्र कुमार शामिल नहीं थे।
- प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के पास राज्स्व विभाग की बेकार पड़ी आवंटित ज़मीनों के उचित इस्तेमाल को लेकर भी एक सब कमेटी का गठन किया गया। इस सब कमेटी की अध्यक्षता राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे वहीं सदस्य के रूप में मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह और राजेश धर्माणी शमिल होंगे।
- प्रदेश सरकार की खाली पड़ी भवन संपत्तियों को लेकर भी एक सब कमेटी का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे। वहीं राजेश धर्माणी और यादव गोमा कमेटी के सदस्य होंगे।
- कैबिनेट ने परिवार रजिस्टर में जन्म और मृत्यु की रजिस्ट्री को लेकर 31 दिसंबर तक की तय तारिख को हटाने का भी निर्णय लिया है अब साल में कभी भी जन्म और मृत्यु को लेकर अपडेट रजिस्टर किया जा सकेगा।