-
Advertisement
#Weather: #Himachal में तीन दिन होगी बारिश-बर्फबारी, जाने क्या कहता है विभाग
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है। प्रदेश में तीन दिन बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) होने वाली है। यह अनुमान मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Department) शिमला ने जताया है। प्रदेश में कई दिन बाद बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान बर्फबारी भी होगी। प्रदेश में 14 से 16 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जिसका कारण 13 नवंबर से प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होना बातया गया है। मौसम में आ रहे इस बदलाव के चलते 14 नवंबर को उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 15 और 16 नवंबर को मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले भागों में बारिश और उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। जिसके चलते तापमान (Temperature) में भी गिरावट दर्ज होगी। हालांकि मंगलवार को प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश के अधिकाशं क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। हालांकि पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी के चलते प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मनाली सहित अधिकांश क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। केलांग में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज जबकि मंगलवार को 0.1 दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: #Himachal_Weather: दिवाली को बारिश-बर्फबारी के आसार, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम
सूखी ठंड से बढ़ाई अस्पतालों की ओपीडी
प्रदेश में बारिश के ना होने के कारण सूखी ठंड बढ़ने से लोग बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन (Solan Hospital) की ओपीडी में खांसी, बुखार व जुखाम के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। अस्पताल में रोजाना करीब सौ मरीज बुखार व जुखाम का इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। अस्पताल के स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी बुखार व जुखाम के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के पीछे का कारण काफी समय से क्षेत्र में बारिश का ना होना मान रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…