-
Advertisement

ट्रेन है या पटरी पर दौड़ता ‘फाइव स्टार होटल’, लाखों में है इसका किराया
Maharaja Express: भारतीय रेल को आम लोगों की सवारी कहा जाता है। हर दिन लाखों की संख्या में लोग रेल से सफर करते हैं। ट्रेन में गरीब से लेकर अमीर तक के लिए व्यवस्था है। कहीं भी लंबी या छोटी दूरी के लिए ट्रेन का सफर किफायती दाम में सुविधाजनक होता है। क्या आप जानते हैं कि देश में ऐसी भी ट्रेन चलती है, जिसमें सफर करना सबसे के बस की बात नहीं है। इस का किराया इतना होता है कि इसमें सफर करना आम लोगों के बस में नहीं है। चलिए आज भारत की सबसे महंगी ट्रेन के बारे में जानते हैं। ट्रेन में इतनी सुविधाएं हैं, जिससे इसे किसी राजा महाराजा से कम नहीं समझा जाता है
सबसे महंगी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस
भारत में चलने वाली सबसे महंगी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस है। महाराजा एक्सप्रेस भारत ही नहीं एशिया की सबसे लग्जरी ट्रेन के तौर पर जानी जाती है। इसमें पैसेंजर को फाइव स्टार सर्विस मिलती है। इसमें सफर करने के लिए आपको अपनी जेब से हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये खर्च करने होंगे। महाराजा एक्सप्रेस को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानि IRCTC ऑपरेट करती है। यह इस ट्रेन को देश के 4 अलग-अलग रूट पर चलाती है। इसमें पैसेंजर्स को बहुत ही लग्जरी ट्रैवेल एक्सपीरियंस मिलता है। इससे आने वाला टिकट का खर्चा IRCTC के खाते में जाता है, क्योंकि वही इसे संचालित करती है।
अंदर से फाइव स्टार होटल की तरह
महाराजा एक्सप्रेस अंदर से एक फाइव स्टार होटल की तरह है। इसमें राजसी ठाठ वाली कुर्सियां, बेड, टेबल, आलीशान बाथरूम, मिनी बार, लाइट टीवी, एयरकंडीशन और राजसी खाना जैसी तमाम सुविधाएं हैं। इसके हर कोच में शॉवर वाले बाथरूम और दो मास्टर बेडरूम हैं, ताकि लोग परिवार के साथ भी मजे सकें। पैसेंजर्स के लिए हर कोच में एक मिनी बार दिया हुआ है।
किराया इसके रूट और केबिन क्लास पर निर्भर करता है
इस ट्रेन का किराया इसके रूट और केबिन क्लास पर निर्भर करता है। अगर आप दिल्ली-आगरा-रणथंबौर-जयपुर रूट के लिए महाराजा एक्सप्रेस का सबसे सस्ता टिकट खरीदते हैं तो यह आपको 4 लाख 13 हजार का पड़ेगा। वहीं जूनियर सुईट के लिए 4 लाख 39 हजार रुपये, सुईट के लिए 6 लाख 74 हजार और प्रेसिडेंशियल सुईट के लिए लगभग 11 लाख 45 हजार रुपये चुकाने होंगे। इसके टिकट बुकिंग के लिए आपको ट्रेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
पंकज शर्मा