-
Advertisement
Corona in India – मरीजों की संख्या 15 हजार के पार, 500 से ज्यादा की मौत
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों (Infected patients) की संख्या में अभी भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 15712 तक पहुंच गया है, वहीं 507 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2230 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।
हालांकि, इस बीच एक राहत भरी खबर है। देश में 47 जिलों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने का केंद्र सरकार ने दावा किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 23 राज्यों के इन जिलों में पिछले 14 या इससे अधिक दिनों में संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है। साथ ही बताया कि संक्रमण के कुल मामलों में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की संख्या 4291 तक पहुंच चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के अनुसार, शनिवार को कोरोना के लिए 851 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें से 43 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आगरा के कलेक्टर प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 241 हो गई है। गुरुग्राम में कोरोना से संक्रमित एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के पुणे में 47 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 612 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 17 अप्रैल (शुक्रवार) तक एमपी के इंदौर जिले में कुल 881 संक्रमित थे। शनिवार को नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक की मौत भी हुई, इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 890 हो गई है।