- Advertisement -
शिमला। माल रोड के साथ लगते यूको बैंक की मुख्य शाखा से 1.03 करोड़ रुपए की चोरी हुई है। चोरी हुए नोट पुरानी करंसी के हैं और ये नोट एक ट्रंक में रखे थे। शातिर चोर बैंक में भीड़ का फायदा उठाते हुए ट्रंक को लेकर फुर्र हो गया। बैंक प्रबंधन ने सदर पुलिस थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। बताते हैं कि शातिर ने इस चोरी को दिनदिहाड़े अंजाम दिया और इस सफाई से दिया कि वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी इसका पता नहीं लग पाया।
हालांकि चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है, लेकिन अभी तक पुलिस इसका पता नहीं लगा पाई है। पुलिस के मुताबिक यूको बैंक की नैनाटिक्कर शाखा से 6 दिसंबर को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के दो ट्रंक मुख्य शाखा में जमा करवाए गए थे। इन दोनों ट्रंकों में कुल मिलाकर 3 करोड़ 37 लाख 75 हजार 500 रुपए के पुराने नोट थे। बैंक में आरबीआई की चेस्ट नोटों से भरी होने के बाद इन ट्रंकों को बैंक के भीतर दूसरी जगह सुरक्षित रखा गया था। बताते हैं कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक अधिकारियों ने इन नोटों की गणना प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान पता चला कि नैनाटिक्कर से आए नोटों के दो ट्रंकों में से एक गायब है। इस ट्रंक में 1.03 करोड़ रुपए के पुराने नोट थे। एक ट्रंक गायब होने के बाद बैंक प्रबंधन के हाथपांव फूल गए और बैंक में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला गया। इस दौरान पता चला कि 26 दिसंबर को एक अज्ञात पुरुष बैंक में दाखिल हुआ और नोटों से भरे एक ट्रंक को लेकर चलता बना। सीसीटीवी फुटेज में यह अज्ञात व्यक्ति दोपहर बाद 3:52 पर बैंक के अंदर दाखिल हुआ और बैंक में लेागों की भीड़ का फायदा उठाकर वहां पर रखे नोटों से भरे एक ट्रंक को लेकर निकल गया। बैंक प्रबंधन के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात आदमी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि बैंक प्रबंधन ने बैंक से एक करोड़ तीन लाख रूपए चोरी होने की घटना को लेकर एक सप्ताह बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर भले ही पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हो, लेकिन इस पूरी घटना को लेकर बैंक प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस के मुताबिक बैंक से 1.03 करोड़ के पुराने नोटों वाला ट्रंक चोरी होने को लेकर मामला दर्ज करने के बाद बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगी है। उधर, एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी का कहना है कि यूको बैंक की मुख्य शाखा से 1.03 करोड़ रूपए के पुराने नोट चोरी होने का मामला सदर थाना में दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
- Advertisement -