- Advertisement -
नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर नीमका के एक सरकारी स्कूल (Government) में कार्यरत चपरासी (peon) कुदेराम (60) ने रिटायरमेंट पर घर तक की 2 किलोमीटर की दूरी हेलीकॉप्टर (Helicopter) से तय करने के लिए 3.5 लाख रुपए खर्च किए। उन्होंने बताया, ‘मैंने 40 साल तक चपरासी की नौकरी की, आज तक ऐसा कोई काम नहीं किया जो मुझे अलग दिखाए।’ हेलीकॉप्टर के लिए गांव में अस्थाई हेलीपैड बनाया गया था।
राम ने कहा कि बचपन से उन्होंने एक विमान में यात्रा करने का सपना देखा था, लेकिन न तो उन्हें मौका मिला और न ही उनके पास हवाई यात्रा से जुड़ी कोई योजना बनाने के लिए इतना पैसा था। मैंने अक्सर अपने परिवार से कहा था कि मेरा सपना है कि मैं कभी हेलीकॉप्टर की सवारी करूं लेकिन हर बार उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। यहां तक कि मेरे बचपन के दोस्त मुझे यह कहते हुए चिढ़ाते थे कि मेरे सपने बहुत बड़े हैं वो इस कम से कम इस जीवन में पूरे नहीं हो सकते। एक साइकिल खरीदने में तो तुम्हें सालों लग गए हेलीकॉप्टर का सपना भूल जाओ। मंगलवार दोपहर, जैसे ही कुदेराम हेलीकॉप्टर में दाखिल हुए, उन्होंने कहा कि वह उसे देखते रह गए। उन्होंने तब कदम रखा और कॉकपिट में खड़े हो गए और दर्शनीय स्थलों से मंत्रमुग्ध हो गए क्योंकि वह महिला पायलट के पास बैठे थे। इसके बाद उन्होंने अपने गांव के ऊपर से उड़ान भरी । उनकी पत्नी, तीन बेटियों में से एक और उनका बच्चा 15 मिनट तक चलने वाली सवारी में उनके साथ था।
- Advertisement -