- Advertisement -
सोलन। एक तरफ जहां सोलन को नगर निगम का दर्जा देने का कवायद चली है, वहीं आठ पंचायत के लोग मुखर हो गए हैं। सोलन में नगर निगम संघर्ष समीति के बैनर तले सोलन के साथ लगती आठ पंचायत के लोगों ने प्रदर्शन किया। डीसी सोलन के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने सख्त लहजे में जिला प्रशासन व सरकार को चेताया है कि यदि सरकार आठ पंचायतों के 84 गांव के करीब 20 हजार लोगों के विपरित फैसला लेती है तो उन्हें इसका बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि उनकी पंचायतों से खिलवाड़ ना किया जाए। यदि ऐसा होता है तो आर-पार की जंग लड़ी जाएगी। अपनी पंचायतों को नगर निगम में नहीं मिलने देंगे।
- Advertisement -