-
Advertisement
ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 14 जुलाई तक
नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को बची हुई परीक्षाओं का कार्यक्रम (Datesheet) जारी कर दिया। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दसवीं के बचे बाकी पेपर 2 जुलाई से 12 जुलाई के बीच आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 12वीं की परीक्षा 1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच आयोजित होगी। परीक्षा के दौरान छात्रों को मास्क (Mask) पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इस बारे में बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ सभी परीक्षाएं सुबह 11 बजे से शुरू होंगी। समय बचाने के लिए आईसीएसई रविवार को भी परीक्षा लेगा। 10वीं में 12 जुलाई को इकोनॉमिक्स और 12वीं में 5 जुलाई को जियोग्राफी की परीक्षा होगी। दोनों ही परीक्षाएं रविवार को होने जा रही हैं।
10वीं की डेट शीट:
02 जुलाई – जियोग्राफी पेपर दो
04 जुलाई – अप्लाइड आर्ट पेपर 4
06 जुलाई – ग्रुप थर्ड इलेक्ट्रिक (कंप्यूटर एप्लीकेशन इकोनामिक एप्लीकेशन एवं अन्य)
08 जुलाई – हिंदी
10 जुलाई – बायोलॉजी साइंस पेपर 3
12 जुलाई – ग्रुप 2 इलेक्टिव ( इकोनॉमिक्स)
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बड़ा हादसा: लाहौर से कराची जा रही Flight एयरपोर्ट के पास Crash
12वीं की डेट शीट:
एक जुलाई – बायोलॉजी पेपर वन
03 जुलाई – बिजनेस स्टडीज
05 जुलाई – जियोग्राफी
07 जुलाई – साइकोलॉजी
09 जुलाई – सोशियोलॉजी
11 जुलाई – होम साइंस पेपर वन
13 जुलाई – इलेक्टिव इंग्लिश
14 जुलाई – आर्ट एंड क्राफ्ट
परीक्षा के दौरान रखना होगा इन बातों का ध्यान
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश आसानी से हो सके, इसके लिए स्टूडेंट्स तय समय से काफी पहले आएं।
- स्कूल के मेन गेट से लेकर एग्जाम हॉल तक सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें।
- पेपर खत्म होने के बाद भी परीक्षा केंद्र से निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- सभी स्टूडेंट्स अपने साथ सैनिटाइजर और मास्क लेकर आएं। ग्लव्स का उपयोग वैकल्पिक है।
- स्टूडेंट्स अपना सभी जरूरी सामान लाएं, ताकि किसी दूसरे से शेयर न करना पड़े।
- सभी स्टूडेंट्स एग्जाम हॉल में अपना एडमिट कार्ड साथ जरूर लेकर आएं।
- 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
- 10.45 बजे प्रश्न पत्र बांट दिया जाएगा और 11 बजे से छात्र उत्तर लिखना शुरू करेंगे।
- परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स सभी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।